Kasumbo
Home
Detail
Client
Menu
LOGOUT
UPDATE
Detail
VIEW
Category Name
શાયરી
સુવિચાર
કવિતા
વાર્તા
ભજન-કીર્તન
દેશભક્તિ ગીત
કહેવતો
લગ્ન ગીત
શૌર્ય ગીત
શૌર્ય કથાઓ
હાલરડુ
જોક્સ
લોકગીત
રાસગરબા
પ્રભાતીયા
ગઝલ
આરતી
બાળગીત
Detail Title
मेरे रिजल्ट से भी बुरा कुछ हो सकता है।
Detail
एक बार एक पिता अपने पुत्र के कमरे के बाहर से निकला तो देखा, कमरा एकदम साफ़। नयी चादर बिछी हुई और उसके ऊपर रखा एक पत्र। इतना साफ़ कमरा देखकर पिता अचम्भित हो उठा। उसने वो पत्र खोला। उसमे लिखा था। प्रिय पिता जी, मैं घर छोड़कर जा रहा हूं। मुझे माफ़ करना। आपको मैं बता देना चाहता हू मैं दिव्या (वर्मा अंकल की बेटी) से प्यार करता था लेकिन दोनों परिवार की दुश्मनी को देखते हुए मुझे लगा आप सब हमारे रिश्ते के लिए तैयार नहीं होंगे। दिव्या आपको या मम्मी को पसंद नहीं क्यूंकि वो शराब पीती है। लेकिन आप सब नहीं जानते शराब पीने वाला कभी झूठ नहीं बोलता। मैं सुबह में जल्दी इसलिए निकला क्यूंकि मुझे उसकी जमानत करनी थी। वो रात कुछ दोस्तों के साथ चरस पीती पकड़ी गयी थी और सबसे पहले उसने मुझे फ़ोन किया। क्या ये प्यार नहीं? वो आपको और मम्मी को गालियां देती रहती है उसको सास ससुर पसंद नहीं इसलिए हम सबके लिए ये ही अच्छा है हम अलग रहें। रही बात मेरी तो मेरे पास नौकरी नहीं थी तो उसका इंतज़ाम भी दिव्या ने कर लिया है। उसने मुझे पॉकेट मारना सिखा दिया। ऊपर से उसके दोस्तों का अपना ड्रग्स सप्लाई का बिज़नेस भी है। वो भी सीख ही लूंगा। अपनी लाइफ तो सेट है पापा। बस आपका आशीर्वाद चाहिए। आपका प्यारा बेटा सुमित। पेज के अंत में लिखा था: PTO पिता ने अपने कांपते हाथों से पत्र पलटा तो उसपर लिखा था। “चिंता न करो सामने वालो के यहां मैच देख रहा हूं। बस ये बताना था कि मेरे रिजल्ट से भी बुरा कुछ हो सकता है। इसलिए थोड़े में संतोष करो। Side table में रिजल्ट पड़ा है। Sign कर देना कॉलेज में जमा करना है।”
CANCEL